6 साल की बच्ची ने यू ट्यूब से 55 करोड़ रु. कमा परिवार वालो के लिए ली तीन मंजिला ईमारत

हापुड सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत,एक गंभीर ब्लड चढ़ाने से गर्भवती और दो नवजात की मौत सीकर : भारतीय शिक्षण मंडल के 55वें स्थापना दिवस पर व्याख्यानमाला आयोजित ऊंची उड़ान का“ कार्यक्रम की तिथि आगे बढ़ी 3 नए आपराधिक कानूनों पर रायपुर में कल14 मई को वार्तालाप का आयोजन किया जाएगा उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने कहा कि महादेव सट्टा ऐप मामले में लगातार जांच की जा रही है रेलवे द्वारा अवैध टिकट दलालों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई मंडीप खोल गुफा में लोगों पर टूट पड़ी मधुमक्खियां- 12 घायल आजमगढ़ में 16 मई को होने वाली भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी जनसभा की हुई समीक्षा बैठक लखनऊ में जनसभा कर मायावती ने मांगे वोट, बीजेपी पर लगाएं गंभीर आरोप मथुरा के सेठ जी के बाड़ा होली गेट पर प्याऊ का हुआ शुभारम्भ उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा कराए जा रहे कार्यों व प्रस्तावों के संबंध में बैठक आज का राशिफल पीलीभीत में पत्रकारों ने डीएम एसपी को साैंपा ज्ञापन बांसगांव सीट से दो प्रत्याशियों ने किया नामांकन चित्रकूट में जिलाधिकारी ने की बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील जालौन मतदान कार्मिकों का दिया गया प्रशिक्षण हरदोई में रोड नहीं तो वोट नहीं पर, मतदान का बहिष्कार शाहजहांपुर में मतदान का आरंभ हो गया है लखीमपुर खीरी की 28-खीरी और 29- धोरहरा संसदीय सीट के लिए मतदान शुरू

6 साल की बच्ची ने यू ट्यूब से 55 करोड़ रु. कमा परिवार वालो के लिए ली तीन मंजिला ईमारत

Deepak Chauhan 03-08-2019 16:45:53

दक्षिण कोरिया की छह साल की लड़की बोरम ने अपने दो यू ट्यूब चैनलों से 55 करोड़ रुपए कमाए हैं। इससे उसने राजधानी सियोल में पांच मंजिला इमारत खरीदी। 1975 में शहर के मुख्य बाजार के इलाके में बनी यह इमारत 258 वर्गमीटर क्षेत्र में बनी है। इसका इस्तेमाल बोरम के परिवार की कंपनी कर रही है।

बोरम के चैनलों के करीब 3 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। पहला टॉय रिव्यू चैनल है। इसके 1.36 करोड़ सब्सक्राइबर हैं। दूसरा चैनल वीडियो ब्लॉग का है। इसके 1.76 करोड़ सब्सक्राइबर हैं। इसमें बोरम अपने परिवार की रोजाना की जिंदगी के वीडियो अपलोड करती है। बोरम के यू ट्यूब चैनल दक्षिण कोरिया में सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। संयुक्त रूप से ये देश के सबसे ज्यादा कमाई वाले यू ट्यूब चैनल भी बन गए हैं। एक यूजर ने लिखा- "मैं पूरी जिंदगी में उतना नहीं कमा
सकता, जितना बोरम ने सालभर में यूट्यूब से कमा लिए।" 


बोरम के वीडियो को 37.6 करोड़ लोगों ने देखा 

एक क्लिप में बोरम प्लास्टिक टॉय किचन में तेजी से नूडल्स बनाते दिख रही है। अचानक नूडल्स कैमरे पर गिरा देती है। इस वीडियो को सबसे ज्यादा 37.6 करोड़ व्यूवर्स मिले थे।


एक क्लिप का मामला कोर्ट तक पहुंचा गया

साल 2017 की एक क्लिप में बोरम बता रही हैं कि वह कैसे पिता के पर्स से पैसे चुराती हैं। इसके बाद कार चलाने की कोशिश करती है। इसके बाद फैमिली कोर्ट ने माता-पिता को तलब किया। बोरम की काउंसलिंग का आदेश दिया।


अमेरिका: 7 साल का रियान पहले नंबर पर 

फोर्ब्स के मुताबिक, पिछले साल अमेरिका के 7 साल के रियान काजी ने यू ट्यूब से 152 करोड़ रु. कमाए। यू ट्यूब के जरिए किसी भी बच्चे की यह सबसे ज्यादा कमाई है। रियान के टॉयज चैनल के 2.08 करोड़ सब्सक्राइबर हैं।

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :